Page Loader
'आजाद' से अमन देवगन की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 
'आजाद' से अमन देवगन की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'आजाद' से अमन देवगन की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा टीजर 

Nov 04, 2024
04:51 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन को इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रहा है। 1 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसके अलावा अजय अपनी आगामी फिल्म 'आजाद' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है। इसके अलावा टीजर की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

आजाद

कल रिलीज होगा फिल्म का टीजर

'आजाद' के जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अजय के भांजे अमन देवगन भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। 'आजाद' से अमन की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह घोड़े पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर कल यानी 5 नवंबर को रिलीज होगा। 'आजाद' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर