Page Loader
अजय देवगन की नई फिल्म 'आजाद' का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने
अजय देवगन की नई फिल्म 'आजाद' का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

अजय देवगन की नई फिल्म 'आजाद' का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने

Oct 30, 2024
01:17 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है। यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब 'सिंघम अगेन' की रिलीज से पहले अजय ने अपनी नई फिल्म 'आजाद' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।

आजाद

फिल्म में राशा थडानी भी आएंगी नजर 

'आजाद' में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अजय के भांजे अमन देवगन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। अजय ने फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कहानी यारी की, कहानी वफादारी की, कहानी आजाद की।' 'आजाद' अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर इस दीवाली सिनेमाघरों में किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर