यामी ने 16 बच्चों को बनाया बंधक, फिल्म 'ए थर्सडे' का ट्रेलर रिलीज
यामी गौतम आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। हर फिल्म में उनका अलग अवतार देखने को मिलेगा। उनकी फिल्म 'ए थर्सडे' भी पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार सताने लगा था। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कैसा है 'ए थर्सडे' का ट्रेलर।
पुलिस के सामने अपनी मांगें रखती हैं यामी
ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी नजर आए हैं। शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। यामी कोलाबा पुलिस स्टेशन में फोन करती हैं और बताती हैं कि उन्होंने उस स्कूल के 16 बच्चों को बंधक बना लिया है, जहां वह पढ़ाती हैं। वह पुलिस के सामने अपनी मांगें रख कहती हैं कि अगर पुलिस ने मेरी डिमांड नहीं मानी तो हर घंटा एक बच्चा मरेगा। तभी फिल्म में ACP बनीं नेहा की एंट्री होती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है, वहीं यामी का ऐसा खतरनाक किरदार पहले किसी फिल्म में देखने को नहीं मिला। उनके डायलॉग और हाव-भाव रोंगड़े खड़े करने वाले हैं। परफॉर्मेंस के हिसाब से यह यामी के करियर की लाजवाब फिल्म साबित होने वाली है।
17 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
'ए थर्सडे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है। रॉनी स्क्रूवाला फिल्म के निर्माता हैं और बेहजाद खंबाटा ने इसका निर्देशन किया है। ट्विस्ट और टर्न से भरपूर 'ए थर्सडे' दर्शकों को एक रोमांचक सवारी का अनुभव करवाएगी। इस फिल्म की कहानी नैना जायसवाल नाम की एक प्लेस्कूल टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है। नैना का किरदार यामी निभा रही हैं। इसके जरिए यामी पहली बार अपने करियर में नकारात्मक भूमिका निभाने जा रही हैं।
कई सवालों के जवाब छोड़ गया ट्रेलर
ट्विस्ट तब आता है, जब यामी प्रधानमंत्री (डिंपल कपाड़िया) से बात करने की मांग करती हैं। वह धमकी देते हुए कहती हैं कि अगर माननीय प्रधानमंत्री ने उनसे बात नहीं की तो अगले बच्चे की मौत की जिम्मेदार वो होंगी। अब आखिर क्यों 16 छोटे-छोटे बच्चों को बंधक बनाया गया है? कहानी आगे क्या मोड़ लेने वाली है? यामी को प्रधानमंत्री से क्या काम है? क्या किडनैपर का पति इस बारे में जानता था? ये सब जानना दिलचस्प होगा।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी यामी
यामी जल्द ही 'पिंक' के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'लॉस्ट' में नजर आएंगी। इसमें वह क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगी। वह अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री निमरत कौर के साथ फिल्म 'दसवीं' में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में यामी एजुकेशन सिस्टम पर बात करती दिखेंगी। सोशल ड्रामा फिल्म यामी 'ओह माय गॉड 2' भी उनके खाते से जुड़ी है। 'चोर निकल के भागा' और 'रात बाकी' जैसी फिल्मों में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।