
हंसल मेहता की 'गांधी' से जुड़े एआर रहमान, गांधी जयंती के अवसर पर हुआ ऐलान
क्या है खबर?
पिछले कुछ वक्त से हंसल मेहता अपनी आगामी वेब सीरीज 'गांधी' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।
इसमें अभिनेता प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब भारतीय संगीतकार एआर रहमान भी इस वेब सीरीज से जुड़ गए हैं।
आज यानी 2 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती के खास मौके पर मेहता ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है। इस वेब सीरीज में रहमान का संगीत भी सुना जाएगा।
ऐलान
रहमान ने जताई खुशी
मेहता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'संगीत के उस्ताद एआर रहमान टीम 'गांधी' में शामिल हुए। गांधी जयंती के अवसर पर हम महात्मा को याद करते हैं और इस विशेष सहयोग की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।'
उधर, रहमान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा को याद करते हुए इस विशेष सहयोग की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
On the occasion of Gandhi Jayanti, remembering the Mahatma and thrilled to announce this very special collaboration! 🎶@ApplauseSocial @nairsameer @mehtahansal@SegalDeepak @sidkhaitan@pratikg80@prasoon_garg @PriyaJhavar @devnidhib #KishoreAthwal #Gandhi pic.twitter.com/cFJw0qI6Zu
— A.R.Rahman (@arrahman) October 2, 2024