शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान करेंगी अपनी पर्सनल चीजों की नीलामी, जानिए कारण

अपने जमाने की बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनकी बेटी व चर्चित अभिनेत्री सोहा अली खान को भला कौन नहीं जानता। इन दोनों ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि चैरिटी के लिए मां-बेटी की जोड़ी शर्मिला और सोहा ने अपनी पर्सनल चीजों की नीलामी का फैसला किया है। इससे इकट्ठा हुए पैसों को जानवरों के कल्याण के लिए डोनेट किया जाएगा।
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, मदर्स डे के मौके पर शर्मिला और सोहा ने जानवरों के कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के लिए चैरिटी का फैसला किया है। इसके लिए वह अपनी पर्सनल चीजों की नीलामी करेंगी। चैरिटी को वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। सोहा ने चैरिटी के बारे में कहा, "पिछले कुछ सालों में मुझे अपने परिवार और प्यार करने वाले लोगों का महत्व समझ में आया है। मुझे समझ में आ गया है कि जिंदगी में क्या महत्वपूर्ण है।"
सोहा ने कहा, "भले ही हाल के दिनों में हम अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं, लेकिन हम योगदान करने के लिए तरीके निकाल सकते हैं। अपनी पंसदीदा चीजों को नीलाम करने की वजह है फंड इकट्ठा करना। इससे जमा हुए पैसे पटौदी ट्रस्ट के पास जाएंगे और उसके बाद वहां से इन पैसों को एक NGO 'वर्ल्ड फॉर ऑल' को डोनेट किया जाएगा।" महामारी में इस NGO ने जानवरों के कल्याण के लिए बेहतर कार्य किया है।
शर्मिला ने चैरिटी के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "इस चैरिटी से हम जानवरों और पर्यावण के लिए कुछ अच्छा करेंगे। जब लोग नए उत्पादन की जगह उपयोग की गई वस्तुओं को खरीदते हैं तो ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर होता है।" सोहा और शर्मिला अपने पर्सनल आइटम्स की नीलामी करेंगी, जिसमें कॉकटेल ड्रेस, पाशमिना, अरमानी और टी शर्ट्स शामिल हैं। इन वस्तुओं के खरीददार बिक्री के लिए इसे दुकानों में रख सकते हैं।
शर्मिला ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में सत्यजीत राय की फिल्म 'अपूर संसार' से की थी। उन्होंने 'मौसम', 'अनुपमा', 'सत्यकाम', 'बंधन', 'आविष्कार' और 'एकलव्य' जैसी फिल्मों में काम किया है। सोहा ने साल 2004 में फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 'रंग दे बसंती', सुधीर मिश्रा की 'खोया खोया चांद', 'तुम मिले' और 'बीवी साहेब और गैंगेस्टर' जैसी फिल्मों में देखा गया है।