
बॉक्स ऑफिस: '72 हूरें' को नहीं मिल रहे दर्शक, लागत निकालना भी मुश्किल
क्या है खबर?
'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद सभी की निगाहें भारतीय सिनेमा की एक और विवादित फिल्म '72 हूरें' पर टिकी थीं।
फिल्म के निर्माताओं पर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने' का आरोप लग रहा है, जिसकी वजह से '72 हूरें' टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, '72 हूरें' ने अपनी रिलीज के 5वें दिन (मंगलवार) केवल 18 लाख रुपये का कारोबार किया।
72 हूरें
अनिल पांडे ने लिखी है फिल्म की कहानी
अब '72 हूरें' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.68 करोड़ रुपये हो गया है।
इसमें सरु मैनी, आमिर बशीर, पवन मल्होत्रा और रशीद नाज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
'72 हूरें' का निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर और अनिरुद्ध तंवर ने मिलकर किया है, संजय पूरन सिंह चौहान इसके निर्देशन हैं।
10 करोड़ रुपये की लागत में बनीं '72 हूरें' की कहानी अनिल पांडे ने लिखी है।