गोवा में 54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज होगा आगाज, इन फिल्मों का होगा प्रीमियर
क्या है खबर?
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को हर साल की तरह इस साल भी गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पर आयोजित किया गया है।
इसकी शुरुआत आज (20 नवंबर) से हो चुकी है और यह महोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा।
इस दौरान 45 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्म 'कैचिंग डस्ट' की स्क्रीनिंग से होगी। इस फिल्म की कहानी एक पत्नी की जिंदगी पर आधारित है, जो अपने अपराधी पति को छोड़ना चाहती है।
IFFI
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी ये हिंदी फिल्में
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में राधिका मदान की 'सना' का भी प्रीमियर होगा।
इससे पहले यह फिल्म शंघाई फिल्म फेस्टिवल, सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मेलबर्न और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है।
इसके अलावा सलमान खान की 'फर्रे' भी इस फिल्म महोत्सव में चमकने के लिए तैयार है।
'कांतारा', 'सिर्फ एक बंदा काफी है', 'गुलमोहर', 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्में भी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी।
IFFI
सलमान खान समेत महोत्सव में शामिल होंगे ये सितारे
हॉलीवुड अभिनेता कैथरीन जेटा जोन्स से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे।
इसके अलावा माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी विद्या बालन, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अदिति राव हैदरी जैसे सितारे भी गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं।
बता दें, IFFI की शुरुआत 1952 में हुई थी, जिसे एशिया के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण फिल्म महोत्सव में से एक माना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
महोत्सव की हो रही तैयारियां
The commotion is not just of the decor, it is also of the swooshing of brooms, the tossing of junk, and the sound of zealous breaths toiling hard for your comfort. IFFI is waiting for you!#IFFI54 #fewhourstogo pic.twitter.com/DsPg4XraCG
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) November 20, 2023