Page Loader
'पुष्पा 2' समेत इन भारतीय फिल्मों के पास पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली भारतीय फिल्में

'पुष्पा 2' समेत इन भारतीय फिल्मों के पास पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड

Dec 06, 2024
02:38 pm

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने आते ही कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इतना ही नहीं, हिंदी पट्टी में फिल्म ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' को भी पीछे छोड़ दिया है। यह ओपनिंग डे पर 225 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आइए इसी बीच भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों के बारे में जानें।

#1

'RRR'

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'RRR' ने विदेशों में भी खूब कमाई की थी। फिल्म ने आस्कर तक जीता था। इसके बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर दुनियाभर में लोकप्रिय हो गए थे। फिल्म ने विश्व स्त्रर पर पहले दिन 223.5 करोड़ रुपये कमाए थे और पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में पहले स्थान पर थी। हालांकि, अब इसकी जगह 'पुष्पा 2' ने ले ली है। 'RRR' नेटफ्लिक्स, ZEE5 और डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।

#2 और #3

'बाहुबली 2: द कंक्लूजन'

प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' ने जहां जमकर कमाई की थी, वहीं इसके दूसरे भाग 'बाहुबली 2' ने कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित किए और यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो गई। भारत में दुनियाभर में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में 'बाहुबली 2' अब तीसरे स्थान पर आ गई है। फिल्म में अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी नजर आई थीं। इसने पहले दिल 214.5 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।

#4

'कल्कि 2898 AD'

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई थी, वहीं अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। कमल हासन और दिशा पाटनी भी इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 182.6 करोड़ रुपये कमाए थे। भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली चौथी फिल्म है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#5 और #6

'सालार' और 'KGF: चैप्टर 2'

एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सालार' में प्रभास के दमदार अभिनय की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी। इस फिल्म ने पहले दिन 165.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील थे। नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है। उधर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' भी शाामिल है। इसने पहले दिन 162.9 करोड़ रुपये की कमाई की थी।