'लस्ट स्टोरी 2' के एक साथ 4 नए पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
4 शॉर्ट फिल्मों की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी' 2018 में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
इसका दूसरा सीजन पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है।
जहां कुछ समय पहले 'लस्ट स्टोरी 2' का टीजर सामने आया था, वहीं अब निर्माताओं ने बुधवार (28 जून) को 'लस्ट स्टोरी 2' के एक साथ 4 नए पोस्टर जारी कर दिए हैं।
'लस्ट स्टोरीज 2' का प्रीमियर 29 जून से नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
लस्ट स्टोरी 2
'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आएंगे ये कलाकार
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'लस्ट स्टोरी 2' के नए पोस्टर जारी किए हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मत छुओ, यह कला है। लस्ट स्टोरी में उन्हें एक्शन में देखें। कल आएंगे।'
'लस्ट स्टोरीज 2' में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इसका निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने मिलकर किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Don't touch, it's art.
— Netflix India (@NetflixIndia) June 28, 2023
Catch them in action in #LustStories2. Arrives tomorrow! pic.twitter.com/4EfDWQ4YXe