लॉस एंजिल्स में लगी आग के कारण क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स फिर से स्थगित, कब होगा कार्यक्रम?
क्या है खबर?
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर के 6 जंगलों में लगी आग ने तबाही मचा दी है। तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है।
इस आग का असर कई कार्यक्रमों और आयोजनों पर भी दिख रहा है। 30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स भी इन्हीं में से एक है।
भीषण आग की वजह से यह कार्यक्रम एक बार फिर से स्थगित कर दिया है। आइए बताते हैं अब यह कार्यक्रम कब होगा?
कार्यक्रम
12 जनवरी को होने वाला था क्रार्यक्रम
30वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स कार्यक्रम शुरू में 12 जनवरी के लिए निर्धारित था, लेकिन लॉस एंजिल्स में लगी आग के कारण इसे 27 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था।
अब एक बार फिर से क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स कार्यक्रम टल गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आयोजन स्थल बदला जाएगा या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्यक्रम को अब फरवरी, 2025 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है, लेकिन तारीख की घोषणा होना बाकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The Critics Choice Awards have been postponed again.
— Film Updates (@FilmUpdates) January 15, 2025
The ceremony which was originally pushed to January 26, will now take place in February. pic.twitter.com/r5OFT4nHgm