LOADING...
उर्फी जावेद अस्पताल में भर्ती, तस्वीरें साझा कर लिखा- मैं बेहद अस्वस्थ हूं 
अस्पताल में भर्ती हैं उर्फी जावेद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urf7i)

उर्फी जावेद अस्पताल में भर्ती, तस्वीरें साझा कर लिखा- मैं बेहद अस्वस्थ हूं 

Jan 08, 2024
02:23 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है, जिस कारण उनको मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए साल के मौके पर उर्फी ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए बीमार होने की बात बताई थी। अब उर्फी ने अपने प्रशंसकों को अपना स्वास्थ्य अपडेट दिया और बताया कि वह अब तक बीमार हैं। अभिनेत्री इस समय भी अस्पताल में हैं।

तस्वीरें

उर्फी ने खोला पुरानी यादों का पिटारा

उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 2023 की कई पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने एक तस्वीर अस्पताल से साझा की, जिसमें वह बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। उर्फी ने लिखा, 'नए साल की शुरुआत से ही मैं बेहद अस्वस्थ हूं, इसलिए यहां कुछ पुरानी यादें हैं।' उर्फी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2016 में आया टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन से मिली।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखें तस्वीरें