विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?
'दिल धड़कने दो', 'लुटेरा', 'छपाक' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म '12वीं फेल' को लेकर चर्चा में हैं। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ताजा खबर यह है कि '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।
'12वीं फेल' की कमाई के पहले दिन के आंकड़े आए सामने
टिकट खिड़की पर '12वीं फेल' का सामना 'तेजस' और 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' से हो रहा है। '12वीं फेल' की कमाई के पहले दिन के सामने आए आंकड़े देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म कंगना रनौत की 'तेजस' के मुकाबले कम कमाई करेगी। सैकनिल्क के अनुसार, '12वीं फेल' अपनी रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर महज 30 लाख रुपये का कारोबार कर सकती है। हालांकि, ये कमाई वीकेंड पर बढ़ सकती है।
ऑनलाइन लीक हुई '12वीं फेल'
'12वीं फेल' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। '12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। इसमें मेधा शंकर भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।