बॉक्स ऑफिस: विक्रांत की '12वीं फेल' ने छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों की कहानी बयां करती फिल्म '12वीं फेल' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया है।
बेशक फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरुआत ठंडी रही, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने खूब नोट छापे।
इतना ही नहीं, वीकडेज में भी '12वीं फेल' करोड़ों में कमाई कर रही है।
बॉक्स ऑफिस
'12वीं फेल' ने छठे दिन कमाए 1.20 करोड़ रुपये
अब '12वीं फेल' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 1 नवंबर को 1.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.69 करोड़ रुपये हो गया है।
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है।
इसमें मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी हैं।
12वीं फेल
लंबे समय बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौटे हैं विनोद चोपड़ा
'12वीं फेल' के जरिए विधु विनोद चोपड़ा लंबे समय बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौटे हैं।
उन्होंने पिछली बार 2020 की फिल्म 'शिकारा' का निर्देशन किया था।
हाल ही में विक्रांत ने '12वीं फेल' की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इस फिल्म को अपने लिए बेहद खास बताया था।
अभिनेता ने कहा, "12वीं फेल' को जो प्यार मिल रहा है, मैं उससे काफी खुश हूं। कलाकारों के रूप में हम दर्शकों के साथ जुड़ाव के लिए तरसते हैं।"