
'12वीं फेल' की सफलता पर विक्रांत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह दिल छू लेने वाला
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई थी।
फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक का भरपूर प्यार मिल रहा है।
अब विक्रांत ने पहली बार '12वीं फेल' की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब बताया है।
बयान
मैं बेहद खुश हूं- विक्रांत मैसी
'12वीं फेल' को मिल रहे बेशुमार प्यार को लेकर विक्रांत काफी खुश हैं।
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "फिल्म '12वीं फेल' को जो प्यार मिल रहा है, मैं उससे काफी खुश हूं। कलाकारों के रूप में हम दर्शकों के साथ जुड़ाव के लिए तरसते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "सहकर्मियों, दोस्तों और परिवार से मिल रहा प्यार दिल को छू लेने वाला है और मैं इसे बेहद कृतज्ञता और सम्मान के साथ स्वीकार कर रहा हूं।"
12वीं फेल
IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी है '12वीं फेल'
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों की कहानी बताती है।
इसमें मेधा शंकर भी अहम भूमिका में हैं, जिन्होंने विक्रांत की प्रमिका (श्रद्धा जोशी) का किरदार निभाया है।
30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी है।
'12वीं फेल' अब तक 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।