
बॉक्स ऑफिस: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' का शानदार प्रदर्शन जारी, रविवार को कमाए इतने पैसे
क्या है खबर?
IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों की कहानी बताती फिल्म '12वीं फेल' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर साबित कर दिखाया कि वह वाकई में भारतीय सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में शुमार हैं।
'12वीं फेल' को सिनेमाघरों में रिलीज का यह दूसरा सप्ताह चल रहा है और फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है।
रविवार को फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छा कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस
'12वीं फेल' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े आए सामने
अब '12वीं फेल' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.72 करोड़ रुपये हो गया है।
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। इसमें मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी हैं।
फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है।
12वीं फेल
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्रांत मैसी
आने वाले दिनों में विक्रांत एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
'12वीं फेल' के बाद वह 'यार जिगरी' में नजर आएंगे। इसके अलावा विक्रांत फिल्म 'सेक्टर 36' का हिस्सा हैं।
'फिर आई हसीन दिलरूबा' भी विक्रांत के खाते से जुड़ी है, जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है।
यह फिल्म 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। इसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। सनी कौशल भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।