'12वीं फेल' की शूटिंग के दौरान रुके नहीं विक्रांत मैसी के आंसू, किया ये खुलासा
क्या है खबर?
2023 पूरी तरह से फिल्मों का रहा। फिल्म 'पठान' से शुरू हुआ साल 'डंकी' और 'सालार' जैसी बड़ी फिल्मों के साथ खत्म हुआ।
एक के बाद एक रिलीज हुईं बड़े बजट की फिल्मों के बीच एक ऐसी छोटे बजट की मूवी आई, जिसने सभी का दिल जीता। यह और कोई नहीं बल्कि विक्रांत मैसी अभिनीत '12 वीं फेल' थी।
इसकी सफलता के जश्न में डूबे विक्रांत ने हाल ही में शूटिंग के दौरान महसूस किए गए पलों को याद किया।
विक्रांत
'12वीं फेल' की शूटिंग को विक्रांत ने किया याद
'12वीं फेल' का जलवा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में विक्रांत भी अपनी फिल्म की सफलता का पूरा आनंद ले रहे हैं। सिनेमाघरों के बाद OTT पर भी यह छाई हुई है।
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के हीरो विक्रांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में '12वीं फेल' के एक शॉट को याद किया और बताया कि कैसे निर्देशक के कट कहने के बाद भी वह रोना बंद नहीं कर पाए थे।
12वीं फेल
रोते रहते थे विक्रांत
ANI से बात करते हुए विक्रांत ने खुलासा किया '12वीं फेल' ने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा है।
बता दें, यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने UPSC की कठिन परीक्षा पास करने के लिए कई चुनौतियों का सामना किया।
विक्रांत बोले, "मनोज का किरदार निभाते हुए कई बार ऐसे पल आए, जब विधु सर के कट कहने के बाद भी मैं रोता रहता था, क्योंकि मैं खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाता था।"
अनुभव
अभिनेता पर व्यक्तिगत प्रभाव डालता है किरदार
आभिनेता ने इंटरव्यू में कहा कि कुछ किरदार कलाकारों पर व्यक्तिगत रूप से बहुत प्रभाव डालते हैं। विक्रांत ने यह भी याद किया कि कैसे 'ए डेथ इन द गंज' में उनके किरदार ने उन्हें अवसादग्रस्त किया था।
वह बोले, 'ऐसा पहली बार था, जब किसी फिल्म की शूटिंग के बाद मैंने थेरेपी ली थी, क्योंकि मुझे लगा कि मुझे किसी से बात करने की जरूरत है। वह बहुत डार्क फिल्म थी। उसने मुझे बुरी तरह से प्रभावित किया था।'
12वीं फेल
असली है '12वीं फेल' की कहानी
फिल्म की बात करें तो लंबे समय बाद लौटे विधु ने दर्शकों के सामने IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी के संघर्ष की कहानी पेश की।
'12वीं फेल' में विक्रांत, मेधा शंकर, संजय बिश्नोई जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद है।
बता दें कि इस प्रशंसित फिल्म को स्वतंत्र नामांकन के रूप में 'ऑस्कर 2024' के लिए भी भेजा गया है।