WBJEE 2022: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू, यहां से करें आवेदन
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार यानी 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2022 है। WBJEE 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके कक्षा 12वीं में 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए आवश्यक प्रतिशत 45 है।
क्या है WBJEE?
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिए पश्चिम बंगाल सरकार और स्व-वित्तपोषित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कार्यक्रमों में दाखिले होते हैं।
WBJEE से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
WBJEE के लिए जारी किए शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 11 जनवरी और 13 जनवरी, 2022 तक का समय दिया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 18 अप्रैल, 2022 से 23 अप्रैल, 2022 तक जारी किया जाएगा। परीक्षा की तारीख 23 अप्रैल, 2022 के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित की गई है। बता दें कि नतीजे घोषित होने की तारीख के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
दो शिफ्ट में होगी प्रवेश परीक्षा
23 अप्रैल, 2022 को आयोजित होने वाली WBJEE दो शिफ्ट में होगी, पहली पाली में परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इस शिफ्ट में सिर्फ गणित का ही पेपर होगा। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा चलेगी। इस शिफ्ट में भौतिकी (फिजिक्स) और रसायन विज्ञान (केमेस्ट्री) के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
परीक्षा में सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये का भुगतान करना होगा।
WBJEE 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर जाकर WBJEE 2022 के लिए पंजीकरण करें। आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। फिर सभी विवरण देकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके इसे भरना शुरू करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें और आपका WBJEE 2022 आवेदन पत्र जमा हो जाएगा। भविष्य के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।