यहां 3,800 से अधिक पदों पर निकाली नौकरियां, जानें योग्यता
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कक्षा युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 3,847 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन 15 जनवरी से शुरू होंगे और 15 फरवरी, 2022 को यह प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ESIC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद के लिए कितनी योग्यता चाहिए?
UDC के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय से स्नातक होने के साथ-साथ ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। स्टेनोग्राफर पद के लिए किसी 12वीं कक्षा पास होने के साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से 10 मिनट की डिक्टेशन देनी होगी। इसके ट्रांसक्रिप्शन के लिए 50 मिनट (अंग्रेजी) और 65 मिनट (हिंदी) मिलेंगे। MTS के पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
उम्र सीमा: UDC और स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, MTS के पदों पर 18 से 25 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वेतन: UDC और स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 25,500-81,100 तक (7वें वेतन आयोग के अनुसार) वेतन मिलेगा और MTS के पद पर चयन होने के बाद 18,000-56,900 तक (7वें वेतन आयोग के अनुसार) वेतन मिलेगा।
परीक्षा शुल्क कितना देना होगा?
ESIC परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये देना होगा। परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए ESIC की नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
ESIC परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
15 जनवरी, 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले होम पेज पर 'रजिस्ट्रेशन' के लिए क्लिक करें। इसके बाद आवेदक अपना नाम और फोन नंबर दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें। आवेदन पूरा होने के बाद 'सेव' पर क्लिक करें और इसके बाद 'नेक्सट' पर क्लिक करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।