UPSSSC: 30 जनवरी को होगी जूनियर इंजीनियर और फोरमैन के 1,477 पदों पर भर्ती परीक्षा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UPSSSC) ने मंगलवार को जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर और फोरमैन के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषणा कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन तीनों पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी, 2022 को किया जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अपना पंजीयन कराया था, वह UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का कार्यक्रम देख सकते हैं।
आवेदन
आवेदन फॉर्म में गलती सही करने के लिए आयोग ने दिया समय
इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना आयोग अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर देगा।
इसके साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों को आवेदन में फोटो, हस्ताक्षर समेत अन्य त्रुटि को ठीक करने का मौका भी दिया है।
इसे 27 दिसंबर, 2021 तक ठीक किया जा सकेगा।
बता दें कि परीक्षार्थियों के आवेदनों में गलती पाए जाने और इसे ठीक न किए जाने पर उनका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।
सूचना
आयोग ने नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को किया सूचित
परीक्षा नियंत्रक ने नोटिस में कहा, "आयोग के विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2018, सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा-2018 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त जूनियर इंजीनियर, संगणक एवं फोरमैन के पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।"
नोटिस में आगे सूचित किया गया कि अभ्यर्थियों की ओर से जमा कराए गए आवेदनों में फोटो/हस्ताक्षर/जेंडर त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जिनकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी 27 दिसंबर, 2021 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
डाउनलोड
इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं।
अब वेबसाइट की होम पेज पर 'Notice Board' पर क्लिक करें।
इसके बाद 'विज्ञापन संख्या-04-परीक्षा/2018 एडमिट कार्ड' के लिंक पर जाएं।
यहां 'Download' के लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
जानकारी
कैसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल?
इस भर्ती का परीक्षा शेड्यूल पढ़ने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करके जानकारी ली जा सकती है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।