UPSSSC: ANM भर्ती के दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से आयोजित की जा रही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा जिसके लिए आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ANM भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 मई, 2022 को किया गया था और इसमें कुल 17,713 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
9 से 18 जून के बीच होगा दस्तावेज सत्यापन
UPSSSC की ANM भर्ती के दस्तावेज सत्यापन राउंड का आयोजन 9 से 18 जून, 2022 के बीच किया जाएगा। इस राउंड के लिए सभी उम्मीदवारों को बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (KKV), स्टेशन रोड, चारबाग, लखनऊ आना होगा। दस्तावेज सत्यापन दो पालियों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे और फिर दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक किया गया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन के दौरान पुरूष उम्मीदवारों की दावेदारी होगी खत्म
ANM मुख्य परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया था कि जेंडर कॉलम में पुरुष अंकित करने वाल उम्मीदवारों को भी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा था कि जेंडर कॉलम में पुरुष अंकित करने वाले अगर वास्तव में पुरुष उम्मीदवार होंगे तो उनकी भर्ती निरस्त कर दी जाएगी, वहीं अगर महिलाएं होंगी तो उन्हें भर्ती कर लिया जाएगा।
किस वर्ग के लिए कितने पद?
UPSSC की तरफ से आयोजित किए जा रहे इस भर्ती के माध्यम से ANM के कुल 9,212 पदों पर चयन होगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 4,865 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1,660 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 921 सीटें, अनुसूचित वर्ग (SC) के लिए 1,346 सीटें और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए 420 सीटें हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा 'Admit Card Link For Health Worker (Female) 02 - Exam/2021' इसे क्लिक करने पर जो पेज खुले, उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर जैसी जानकारियां दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें। अब ANM एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।