UPSC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक्सटेंशन ऑफिसर और डेप्युटी रजिस्ट्रार आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम पर आवेदन उपलब्ध नहीं है। UPSC भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
UPSC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी, 2020 है। इसके साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाले की अंतिम तिथि 03 जनवरी, 2020 है। बता दें कि UPSC ने एक्सटेंशन ऑफिसर के 01, डेप्युटी रजिस्ट्रार के 03, मानव विज्ञानी के 02, असिस्टेंट कीपर के 02, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 04, सहायक निदेशक के 05, प्रिंसिपल के 01, सहायक प्रोफेसर के 01 आदि पदों पर भर्ती निकाली है।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस का भी भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PH और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस देनी होगी। बाकी अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षित योग्यता औयु सीमा भी अलग-अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके लिए Apply Now पर क्लिक करें। अब NEXT पर क्लिक करें। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि भरकर आवेदन करें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं और अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।