फैशन और डिजाइन में करियर बनाने के लिए दें ये प्रवेश परीक्षाएं
क्या है खबर?
12वीं के बाद ज्यादातर छात्र ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सके।
साइंस से 12वीं करने वाले करने वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाना लोकप्रिय विकल्प है। लेकिन इनके अलावा भी कई करियर विकल्प हैं, जिसमें आप भविष्य बना सकते हैं।
फैशन और डिजाइन में करियर बनाना भी आज के समय में काफी लोकप्रिय है।
इस लेख में हमने फैशन और डिजाइन की विभिन्न प्रेवश परीक्षाओं के बारे में बताया है।
#1
NIFT के लिए दें ये प्रवेश परीक्षा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) फैशन में करियर बनाने वालों के बीच लोकप्रिय विकल्प है। सब्यसाची मुखर्जी, रोहित बल, मनीष अरोड़ा आदि जैसे कुछ प्रमुख फैशन डिजाइनर इस संस्थान के पूर्व छात्र हैं।
NIFT के 16 कैंपस एक्सेसरी डिज़ाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिज़ाइन, टेक्सटाइल डिज़ाइन, लेदर डिज़ाइन, निटवेअर डिज़ाइन में बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des) और बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (B.FTech) में प्रवेश देते हैं।
B.Des में प्रवेश क्रिएटिविटी एबिलिटी टेस्ट या सामान्य योग्यता परीक्षा के माध्यम से होता है।
#2
NID DAT में लें ऐसे प्रवेश
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) सिरेमिक और ग्लास डिजाइन, फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, एनीमेशन फिल्म डिजाइन, प्रदर्शनी डिजाइन, फिल्म और वीडियो कम्युनिकेशन, ग्राफिक डिजाइन और वस्त्र डिजाइन में B.Des कराता है।
इसमें B.Des में प्रवेश देने के लिए डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) आयोजित किया जाता है। DAT में दो चरण पहले प्रीलिम्स और फिर मेन का आयोजन होता है।
DAT के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर/नवंबर के महीने में शुरू हो जाती है।
#3
IIT-UCEED में शामिल होकर लें प्रवेश
IIT बॉम्बे बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (UCEED) आयोजित करता है।
IIT-B, IIT-गुवाहाटी, IIT-हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में प्रवेश के लिए ये परीक्षा भारत और विदेशों के चयनित शहरों में आयोजित की जाती है।
21 अन्य प्राइवेट संस्थानों जैसे VITEEE, मणिपाल विश्वविद्यालय आदि में भी इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर/नवंबर के महीने में शुरू हो जाती है।
#4
ARCH कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की प्रवेश परीक्षा में होते है दो चरण
ARCH कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस फैशन, इंटीरियर, ज्वैलरी, प्रोडक्ट, डिजाइन कम्युनिकेशन और बिजनेस स्टडीज में B.Des और BA डिजाइन एडमिशन के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (AIEED) आयोजित करता है।
AIEED में दो चरण जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT) और क्रिएटिव एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT) होते हैं।
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी नवंबर के महीने में होते हैं। GAT पास करने वाले उम्मीदवारों को ही CAT के लिए बुलाया जाता है।
#5
PEARL अकादमी में ऐसे लें प्रवेश
PEARL अकादमी के दिल्ली, जयपुर, मुंबई और नोएडा में चार परिसर हैं। अकादमी में UG पाठ्यक्रम फैशन डिजाइनिंग, फैशन स्टाइलिंग और इमेज डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस मैनेजमेंट और ग्लोबल लक्जरी ब्रांड मैनेजमेंट हैं।
प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है। इसमें प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार में अच्छा स्कोर करने वाले को ही प्रवेश दिया जाता है।