PSTET 2019 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
शिक्षक बनना एक गर्व की बात होती है। अगर आप भी पंजाब राज्य में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PSTET) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस परीक्षा का आयोजन स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) के लिए किया जाता है। टीचर एजुकेशन कोर्स करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें विवरण।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
PSTET 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2019 है। परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 09 दिसंबर, 2019 को जारी किए जाएंगे। आवेदन पत्र में सुधार 26-28 नवंबर, 2019 तक किया जाएगा। PSTET में दो पेपर (पेपर-I और पेपर-II) होते हैं। पेपर-I क्लास 1 से 5वीं तक के लिए और पेपर-II 6वीं-8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए होता है।
क्या है आवेदन शुल्क?
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के 600 रुपये और दोनों के 1,200 रुपये देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PH वर्ग के उम्मीदवार को एक पेपर के 300 रुपये और दोनों के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेपर-I और पेपर-II में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का प्रकार मल्टीपल चॉइस टाइप (MCQs) होगा। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। पेपर-I में पांच सेक्शन चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, भाषा-I, भाषा-II, गणित और एनवायरमेंटल स्टडीज होंगे। वहीं पेपर-II में भी कई सेक्शन चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, भाषा-I और भाषा-II आदि होंगे।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pstet.net पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर NEW USER पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आपको सभी जानकारी भरकर आवेदन करना होगा। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन का एक प्रिंट आउट भविष्य के उपयोग के लिए जरुर रख लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी
पंजाब TET 2019 के लिए आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अधिक जानकारी यहां से जानें।