
तेलंगाना: TS ICET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 27-28 जुलाई को होगी परीक्षा
क्या है खबर?
तेलंगाना में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) या मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (MCA) कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए जरूरी खबर है।
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCEH) ने तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 6 अप्रैल से शुरू कर दी है।
जिन उम्मीदवार को इस परीक्षा में शामिल होना है वह 27 जून तक TS ICET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र
18 जुलाई को जारी किए जाएंगे प्रवेश पत्र
छात्रों को TS ICET के आवेदन फार्म में सुधार करने के लिए 13 से 17 जुलाई के बीच समय दिया जाएगा।
बता दें कि प्रवेश पत्र 18 जुलाई को जारी किए जाएंगे और इसका आयोजन 27 और 28 जुलाई में किया जाएगा।
वहीं, परीक्षा की प्रारंभिक आंसर की 4 अगस्त को जारी की जाएगी और 8 अगस्त तक छात्र उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
फाइनल रिजल्ट 22 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को 650 का रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को 450 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
योग्यता
परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
MBA: मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री (BA, B.Com., B.Sc., BBA, BBM, BSA, BE, B.Tech, B.Pharm., या फिर ओरिएंटल भाषाओं को छोड़कर किसी भी तीन या चार साल की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए)। इसके साथ ही परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
MCA: न्यूनतम तीन साल की अवधि की मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही गणित के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन
परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले TS ICET की आधिकारिक वेबसाइट www.icet.tsche.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'Application Fee Payment' पर क्लिक करें।
अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क जमा कर दें।
इसके बाद 'Proceed' पर क्लिक करने के बाद आवेदन फार्म भरें।
अब शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद 'Submit' पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।