
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में नौकरी करने का अच्छा अवसर है। BEL ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के कुल 247 पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2022 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BEL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
योग्यता क्या होनी चाहिए?
प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ B.Tech या B.Sc (4 वर्ष) की डिग्री होनी चाहिए।
ट्रेनी ऑफिसर के लिए उम्मीदवार के पास MBA की डिग्री होनी चाहिए।
प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास दो साल का अनुभव होना चाहिए।
ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास छह-छह महीने का अनुभव होना चाहिए।
वेतन
किस पर कितनी भर्ती होगी और वेतन कितना मिलेगा?
पदों की संख्या: प्रोजेक्ट इंजीनियर- 67 पद, ट्रेनी इंजीनियर- 169 पद, ट्रेनी ऑफिसर- 11 पद
वेतन: प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, वहीं ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर 30,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
आयु सीमा: प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 32 साल होनी चाहिए। ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 28 साल होनी चाहिए।
जानकारी
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
इन पदों पर आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 500 रुपये और ट्रेनी इंजीनियर और ट्रेनी ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।
आवेदन
BEL में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले BEL की अधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर जाएं।
यहां 'Careers' विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके भर्ती का विज्ञापन और आवेदन का ऑनलाइन लिंक प्राप्त होगा।
यहां 'Apply' लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद 'Submit' पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क जमा करके फाइनल 'Submit' पर क्लिक करें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप BEL का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।