SSC CHSL Recruitment 2019: जारी हुई परीक्षा तिथि, 01 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL भर्ती 2019 के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। अगर आप भी SSC CHSL भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया आदि आप हमारे आज के इस लेख से देख सकते हैं। आइए जानें।
05 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
जारी नोटिस के अनुसार SSC CHSL 2019 टियर 1 की परीक्षा 01 जुलाई, 2019 से 26 जुलाई, 2019 तक आयोजित की जाएंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी और 05 अप्रैल, 2019 तक चलेगी। विस्तृत अधिसूचना भी 05 मार्च, 2019 को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के द्वारा लगभग 3,259 पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया
SSC CHSL भर्ती 2019 के लिए पहले टियर 1 (Tier I) का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को टियर 2 (Tier II) में शामिल होना होगा। उम्मीदवारों का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा। इसके बाद उम्मीदवारों का टाइपिंग/स्किल टेस्ट होगा।
क्या है योग्यता
आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती के लिए मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें, उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। SSC CHSL 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी 05 मार्च, 2019 को जारी होने वाली अधिसूचना में से पढ़ सकते हैं।