UPSC: मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लेखन अभ्यास शुरू करने का सही समय क्या है?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में विवरणात्मक सवाल पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय के सवालों का जवाब निर्धारित शब्द सीमा में देना होता है। मुख्य परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए उत्तर लेखन कौशल अच्छा होना जरूरी है और इसके लिए नियमित लेखन अभ्यास की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं कि उम्मीदवारों को कब से उत्तर लेखन का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए।
शुरुआती 3 महीनों में बनाएं आधार
अक्सर कई अभ्यर्थी तैयारी की शुरुआत में ही उत्तर लिखने का अभ्यास शुरू कर देते हैं। इस रणनीति में समस्या ये है कि तैयारी की शुरुआत में उम्मीदवारों को हर विषय पर पर्याप्त ज्ञान नहीं होता, इससे उनका समय बर्बाद हो जाता है। शुरुआत में अच्छा उत्तर नहीं लिख पाने से उम्मीदवार निराश हो जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को पहले 2 से 3 महीने में बहुआयामी दृष्टिकोण विकसित करने के बाद ही लेखन अभ्यास शुरू करना चाहिए।
पूरा करें 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम
UPSC परीक्षा का पाठ्यक्रम बेहद विशाल है। इसके महत्वपूर्ण भागों को कवर किए बिना अच्छे उत्तर लिखना संभव नहीं है। इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल जैसे विषयों के पर्याप्त अध्ययन के बिना उम्मीदवारों के पास उत्तर लेखन के लिए आवश्यक सामग्री नहीं होगी। ऐसे में उम्मीदवार किसी एक विषय के लगभग 50 प्रतिशत भाग को कवर करने के बाद ही उत्तर लेखन का अभ्यास शुरू करें, इससे अच्छा उत्तर लिखने में मदद मिलेगी।
मुख्य परीक्षा से 6 से 8 महीने पहले से करें शुरुआत
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 3 महीने का समय मिलता है। इतने कम समय में अभ्यास के साथ लेखन में महारत हासिल करना बेहद मुश्किल है। ऐसे में उम्मीदवार मुख्य परीक्षा से कम से कम 6 से 8 महीने पहले से अभ्यास शुरू कर दें। प्रारंभिक परीक्षा नजदीक आने पर उम्मीदवार लेखन अभ्यास के समय को कम कर सकते हैं, लेकिन प्रतिदिन कम से कम 2 उत्तर लिखने का प्रयास जरूर करें।
अभ्यास शुरू करने से पहले करें उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण
UPSC के लिए उत्तर लेखन स्कूल और कॉलेज के उत्तर लेखन से बहुत अलग है। एक नए उम्मीदवार को उत्तर लिखने का प्रारूप और शैली की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में लिखने की शुरुआत से पहले टॉपर्स या पूर्व अनुभवी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण करें। उत्तर लेखन के बारे में पूरी समझ विकसित करें। उत्तर की संरचना, प्रयोग किए जाने वाले शब्दों के बारे में पढ़ें। परीक्षा के माध्यम के आधार पर भाषा कौशल विकसित करें।
इस समय करें दैनिक उत्तर लेखन की शुरुआत
एक नए अभ्यर्थी को दैनिक उत्तर लेखन से शुरूआत करने से बचना चाहिए। शुरुआती समय में 2 दिन में 1 दिन उत्तर लिखें। इससे आपको पाठ्यक्रम पूरा करने का समय ज्यादा मिलेगा। एक बार पाठ्यक्रम कवर होने के बाद उम्मीदवार दैनिक उत्तर लेखन की शुरुआत कर सकते हैं। दैनिक अभ्यास के दौरान शुरुआत में 4 से 5 उत्तर लिखने की कोशिश न करें। 1 से 2 उत्तर लिखें और गलतियों को सुधारने पर ज्यादा ध्यान दें।