
MHT-CET 2022: महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ाए जाने वाले प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में वर्ष 2022-23 में दाखिले के लिए 10 फरवरी, 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (MHT-CET) के तहत राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले किए जाएंगे।
MHT-CET 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है।
शुल्क
रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना देना होगा?
महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री, उदय सामंत ने ट्वीट कर कहा, 'शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए MHT-CET 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 10 फरवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक चलेगी, उम्मीदवार www.mahacet.org के माध्यम से आवेदन कर सकते है।'
बता दें कि उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान निर्धारित शुल्क 800 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को शुल्क में छूट दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
शैक्षणिक वर्ष २०२२ - २३ करिता एमएचटी - सीईटी - २०२२ प्रवेश परीक्षेच्या ऑनलाईन अर्जाची नोंदणी प्रक्रिया दिनांक १०/०२/२०२२ पासून ते दिनांक ३१/०३/२०२२ पर्यंत सुरू राहील. सदर अर्ज नोंदणीसाठी उमेदवारांनी https://t.co/1lt6aqPZz9 या संकेतस्थळावर भेट द्यावी.
— Uday Samant (@samant_uday) February 9, 2022
रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
उम्मीदवार को 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण या उपस्थित हुआ होना चाहिए।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित वैध प्रमाण पत्र होनी चाहिए।
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपनी सक्रिय ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करना चाहिए।
उम्मीदवार को अंतिम रूप से जमा करने और भुगतान करने से पहले आवेदन को सत्यापित करना होगा।
प्रमाण-पत्र के लिए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि की अच्छी क्वालिटी की कॉपी अपलोड करें।
विलंब शुल्क
1 से 7 अप्रैल, 2022 तक लेट फीस के साथ कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है, उन उम्मीदवारों को 1 अप्रैल, 2022 से 7 अप्रैल, 2022 तक लेट फीस का भुगतान करके अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की पुष्टि करने की अनुमति दी जाएगी।
MHT-CET परीक्षा के लिए जारी की गई नोटिफिकेश में यह बताया गया है कि 31 मार्च, 2022 तक कोई विलंब शुल्क लागू नहीं होगा और यह शुल्क इस तिथि के बाद ही देना होगा।
MHT-CET
MHT-CET के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cetcell.mahacet.org पर जाएं।
होमपेज पर MHT CET 2022 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब पंजीकरण के लिए पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसके बाद मांगी गई जानकारी के साथ फॉर्म भरें और स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।