RBI Recruitment 2020: स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
बैंक में भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहायकों (असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। RBI भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
RBI भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2020 है। आपको बता दें कि RBI ने असिस्टेंट के 926 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन 14-15 फरवरी, 2020 तक किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 20-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाएं। उसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आपको दो चरणों में आवेदन करना होगा। आपको पहले अपनी ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगइन करके आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको मांगे जा रहे विवरणों को दर्ज करना होगा और पासपोर्ट साइट की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन यहां से करें।