राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, उम्र सीमा में भी छूट
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने कॉन्स्टेबल भर्ती से संबंधित जरूरी नोटिस जारी की है। सितंबर 2021 में कॉन्स्टेबल के 4,588 पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में संशोधन करते हुए राज्य पुलिस ने आयु सीमा में छूट देने के साथ-साथ आवेदन की तारीखों को भी बढ़ा दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 19 मार्च तक बढ़ा दिया गया है और ऊपर आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी गई है।
कॉन्स्टेबल भर्ती में 67 पद स्पोर्ट्स कोटे के तहत आरक्षित
बता दें कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत 67 पद स्पोर्ट्स कोटे के तहत आरक्षित हैं। राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा की तरफ से संशोधित विज्ञप्ति की नोटिफिकेशन नंबर F-2 (01) DOP/A-2/2003 के अनुसार जिन उम्मीदवारों को दो साल की छूट दी जाएगी उनकी आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 तक की जाएगी। नोटिफिकेशन में आगे बताया गया है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी, 2005 के बाद और 2 जनवरी, 1993 के पहले ना हुआ हो।
परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
शारीरिक मापदंड: राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि महिलाओं के लिए यह 152 सेंटीमीटर निर्धारित है। आवेदन शुल्क: बता दें कि इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए यह 400 रूपये होगा।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12) पास होना चाहिए। कॉन्स्टेबल टेलीकॉम : फिजिक्स, मैथ्य या कंप्यूटर विषयों के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए। कॉन्स्टेबल ड्राइवर : कक्षा 12 पास होने के साथ कम से कम एक साल पुराना लाइट या हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइंस होना चाहिए। कॉन्स्टेबल बैंड : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि स्पोर्ट्स कोटे के उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए उनका चयन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, स्पोर्ट्स ट्रायल, फिजिकल मेजरमेंट (PMT), मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत किया जाएगा।
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले www.sso.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर SSO ID बनाएं। अब उम्मीदवार www.recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज कर सभी जानकारी दर्ज करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।