राजस्थान: पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें परीक्षा पैटर्न
क्या है खबर?
राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
राजस्थान पुलिस में कॉन्सटेबल के 4,438 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई तक आयोजित किया जाएगा।
प्रत्येक दिन होने वाली परीक्षा सुबह और शाम की दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा।
अब उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।
भर्ती
कॉन्सटेबल भर्ती के लिए 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक दिया गया था आवेदन का समय
बता दें कि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर, 2021 से शुरू किया गया था और इसके आवेदन की अंतिम तारीख 3 दिसंबर, 2021 तय की गई थी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,438 पदों में से कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 4,161 पद, कॉन्स्टेबल टेलीकॉम के 154 पद, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 100 पद और कॉन्स्टेबल बैंड के 23 पद भर्ती की जाएगी।
परीक्षा
दो घंटे की परीक्षा में देना होगा 150 प्रश्नों का जवाब
बता दें कि परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड से OMR शीट पर किया जाएगा।
परीक्षा देने के लिए छात्रों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
पहले चरण की लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा।
उम्मीदवार को प्रत्येक सही प्रश्न के उत्तर पर एक अंक मिलेगा।
वहीं, गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी और इसके लिए उम्मीदवार का एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
पैटर्न
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि इन 150 प्रश्नों में से रीजनिंग, कंप्यूटर के 60 प्रश्न, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और करंट अफेयर्स के 35 प्रश्न, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध और उससे जुड़े कानूनी प्रावधान के 10 प्रश्न और राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला और आर्थिक स्थिति के 45 प्रश्न होंगे।
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, उन्हें इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) देना होगा।
डाउनलोड
एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?
13 से 16 मई के बीच होने वाली राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अब एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा।
एडमिट कार्ड पर पर परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय जैसी अहम जानकारियां अंकित होंगी।
बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना उम्मीदवारों के रजिस्ट्रर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी।