Page Loader
अब CS में नहीं होगा सीधा एडमिशन, देनी होगी परीक्षा; ट्रेनिंग शेड्यूल में भी हुआ बदलाव

अब CS में नहीं होगा सीधा एडमिशन, देनी होगी परीक्षा; ट्रेनिंग शेड्यूल में भी हुआ बदलाव

Feb 27, 2020
05:02 pm

क्या है खबर?

कंपनी सेक्रेटरी (CS) में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अब CS में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जी हां, CS में अब सीधा रिजस्ट्रेशन नहीं होगा। 12वीं कॉमर्स से करने वाले उम्मीदवारों के बीच CS काफी लोकप्रिय पाठ्यक्रम है। अभी तक CS में प्रवेश लेने के लिए कोई परीक्षा नहीं होती थी, लेकिन इस महीने से इस नियम में संशोधन करके इसे खत्म कर दिया है। आइए जानें पूरी खबर।

नए नियम

हटा दिए गए ये दोनों नियम

पहले 12वीं पास छात्रों को CS के फाउंडेशन कार्यक्रम को पास करने के बाद ही एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में जाने की अनुमति थी। रजिस्ट्रेशन और परीक्षा के बीच लगभग नौ महीने का समय होता था। वहीं स्नातक पास छात्रों को सीधे एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में शामिल होना होता था। अब एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश के लिए फाउंडेशन प्रोग्राम की जगह उम्मीदवारों को कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) देना होगा। नए नियम के तहत अब फाउंडेशन प्रोग्राम नहीं होगा।

बदलाव

ट्रेनिंग के नियम में हुए बदलाव

प्रवेश के नियम के साथ-साथ संस्थान ने ट्रेनिंग के नियमों में भी बदलाव किया है। बता दें कि CS के छात्रों को किसी फर्म या कंपनी में ट्रेनिंग करनी होती है। पहले ट्रेनिंग के तीन शेड्यूल थे। फाउंडेशन के बाद ट्रेनिंग करने वाले छात्रों को तीन साल की ट्रेनिंग, एग्जीक्यूटिव के बाद दो साल और प्रोफेशनल के बाद एक साल की ट्रेनिंग करनी होती थी। लेकिन अब केवल एग्जीक्यूटिव पास करने के बाद ही छात्र ट्रेनिंग कर सकते हैं।

ट्रेनिंग

करनी होगी अब 21 महीने की ट्रेनिंग

चेयरमैन मनीष कुमार मिश्रा के अनुसार एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम पास करने के बाद अब छात्रों को पूरे 21 महीने की ट्रेनिंग करनी होगी। ट्रेनिंग के लिए अब बस एक ही शेड्यूल रहेगा। इसके साथ ही प्रोफेशनल पास करने के बाद छात्र को मेंबरशिप के लिए अब 30 दिन का लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम (LDP) करना होगा। इससे पहले छात्रों को सिर्फ 15 दिन मैनेजमेंट स्किल्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम (MSOP) करना होता था।

परीक्षा पैटर्न

कैसी होगी परीक्षा?

CSEET एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। बिजनेस कम्यूनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक्स और बिजनेस एनवायरमेंट से 50-50 नंबर के 35-35 प्रश्न और करंट अफेयर्स से 20 नंबर के 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQs) होगा। जिनको हल करने के लिए 120 मिनट दिए जाएंगे। इस प्रवेश परीक्षा में 12वीं पास या 12वीं में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

जानकारी

आने चाहिए इतने प्रतिशत नंबर

परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों के प्रत्येक विषय में कम से कम 40% नंबर और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। इतने प्रतिशत नंबर वाले उम्मीदवार ही प्रवेश लेने के योग्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंयहां से करें रजिस्ट्रेशन।