पाकिस्तान से पढ़ाई की तो भारत में नहीं मिलेगी नौकरी, UGC-AICTE ने जारी की एडवाइजरी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि पाकिस्तान में ली गई शैक्षणिक डिग्री को भारत में न ही किसी नौकरी के लिए मान्य माना जाएगा और न ही इसके आधार पर यहां उच्च शिक्षा में दाखिला मिलेगा। UGC और AICTE ने भारतीय छात्रों को यह बात किसी एक डिग्री के लिए नहीं बल्कि किसी भी डिग्री को लेकर कही है।
UGC और AICTE ने क्या कहा?
UGC और AICTE ने शुक्रवार को चेतावनी जारी कर कहा, "पाकिस्तान जाकर तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा या अन्य किसी प्रकार का कोर्स करने वाले भारतीय छात्र भारत में नौकरी या आगे की पढ़ाई के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं ले सकेंगे।" UGC और AICTE ने यह एडवाइजरी उच्च शिक्षा नियामकों की तरफ से चीन में उच्च अध्ययन करने की योजना बना रहे भारतीय छात्रों को चेतावनी देने के एक महीने के बाद जारी की है।
पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थियों को इस पाबंदी से मिलेगी छूट
पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थी और भारत की नागरिकता प्राप्त कर चुके उनके बच्चों को इस पाबंदी से छूट मिलेगी। पाकिस्तान से भारत आए शरणार्थी और भारतीय नागरिकता प्राप्त उनके बच्चों को भारत में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे, बशर्ते उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) से सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिल गया हो। मालूम हो कि हर साल जम्मू-कश्मीर के बहुत से छात्र पाकिस्तान के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेते हैं।
AICTE और UGC अध्यक्ष ने मुद्दे पर रखी अपनी राय
AICTE के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा कि भारतीय छात्रों को यह सलाह देने की जरूरत है कि उन्हें शिक्षा के लिए किन संस्थानों और देशों की यात्रा करनी चाहिए ताकि वे ऐसे संस्थानों की डिग्री न लें जिसकी भारत में मान्यता न हो। वहीं, UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, "UGC और AICTE भारतीय छात्रों के हित में ऐसे सार्वजनिक नोटिस जारी करते हैं जो देश के बाहर उच्च अध्ययन करना चाहते हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
AICTE का कहना है कि गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों से ली गई डिग्री भारतीय संस्थानों की डिग्री के बराबर नहीं होती है। ऐसे में उन्हें नौकरी मिलने में काफी परेशानी होती है। इसी को देखते हुए उसने औऱ UCG ने यह एडवाइजरी जारी की है।