उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स के हजारों पदों पर निकलीं भर्ती, ऐसे करें आवेदन
यदि आपने नर्सिंग की पढ़ाई की है तो आपके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तर प्रदेश के साथ जुड़कर सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। NHM ने स्टाफ नर्स के 2,445 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
स्टाफ नर्स बनने के लिए जानें जरूरी योग्यता
राज्य या भारत सरकार के नर्सिंग काउंसिल द्वारा प्रमाणित संस्थान से जेनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी यानी GNM में डिप्लोमा या फिर BSc नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग (Post Basic Nursing) कोर्स किया हो। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18-40 साल तक होनी चाहिये। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
जानें पदों की संख्या और वेतनमान
स्टाफ नर्स भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 2,445 है, जिनमें से जेनरल के लिए 981 पद, OBC के लिए 663 पद, SC के लिए 515 पद, ST के लिए 45 पद और EWS के लिए 241 पद हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाली इस नियुक्ति के लिए 19,101 रुपये से लेकर 20,500 रुपये प्रति माह तक मिलेगा। बता दें कि यह बेसिक वेतन है और सरकारी नियम के अनुसार अन्य भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी।
कैसे होगी परीक्षा?
NHM उत्तर प्रदेश द्वारा इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में कुल 100 अंकों के दो खंड होंगे। सेक्शन-I में प्रोफेशनल नॉलेज और सेक्शन-II में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
UP NHM स्टाफ स्टाफ नर्स 2021 के लिए कैसे करें आवेदन?
भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2021 है और इसके लिए उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन के लिए सबसे पहले आपको www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा। अब 'आई अग्री' और फिर 'स्टार्ट बटन' पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप अपनी शैक्षिक योग्यता एवं अन्य जानकारियों को दर्ज करें और 'सब्मिट' पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए आप UP NHM द्वारा जारी की गई अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।