MPSC: महाराष्ट्र में ग्रुप C के 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ नौकरी करने का अच्छा अवसर है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 22 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
MPSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप C के कुल 228 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत जनरल सेकंडरी इंस्पेक्टर के नौ पदों पर भर्ती की जाएगी, वहीं इंडस्ट्री इंस्पेक्टर के लिए छह पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा टैक्स असिस्टेंट के 114 पदों पर भर्ती की जाएगी और क्लर्क-टाइपिस्ट (इंग्लिश) के 10 और क्लर्क-टाइपिस्ट (मराठी) के 89 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: महाराष्ट्र के सरकारी विभागों में नौकरी के लिए हो रही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा: क्लर्क-टाइपिस्ट और इंडस्ट्री इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 19 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि सेकंडरी इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
गुप C के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दो भाग में किया जाएगा। आयोग की तरफ से पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर, 2022 को किया जाएगा और फिर इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद आयोग मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार करेगा और इसके अनुसार ही नियुक्ति मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 394 रूपये देने होंगे, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 294 रुपए देने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mpsconline.gov.in पर जाएं। इसके बाद 'Registration' सेक्शन में जाकर 'New User' पर क्लिक करें। अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।