मध्य प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी के 692 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (AMO) के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 692 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वह MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले जान लें योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयुर्वेद में भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद (CCIM) से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में उम्मीदवार का आयुर्वेदिक या यूनानी बोर्ड में पंजीकरण होना भी जरूरी है। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें साक्षात्कार से पहले स्नातक पास होने का प्रमाण देना होगा।
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर होगी भर्ती?
कुल 692 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में पुरूष और महिला वर्ग के लिए इस प्रकार आरक्षण किया गया हैः पुरुषों के लिए- अनारक्षित श्रेणी: 188 पद अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी: 110 पद अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी: 138 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी: 187 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी: 69 पद महिलाओं के लिए- अनारक्षित श्रेणी: 62 पद SC श्रेणी: 36 पद ST श्रेणी: 46 पद OBC श्रेणी: 62 पद EWS श्रेणी: 23 पद
आवेदन शुल्क कितना देना होगा और वेतन कितना मिलेगा?
आवेदन शुल्क: सामान्य और OBC श्रेणी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है, वहीं SC, ST और दिव्यांग श्रेणी के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वेतन: चयनित उम्मीदवारों को छठे वेतन आयोग के तहत 15,600 से 39,100 रुपये प्रति महीना ग्रेड पे के तहत 5,400 रुपये प्रति महीना वेतन मिलेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार के समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
उम्मीदवार की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी। अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाएं। अब उम्मीदवार आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण करें और अधिसूचना को पढ़कर आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दें। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसे डाउनलोड करें। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।