MHT-CET: महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, 31 मार्च तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया
महाराष्ट्र के कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ाए जाने वाले प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए महाराष्ट्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (MHT-CET) का आयोजन 11 से 28 जून तक किया जाएगा। MHT-CET के तहत राज्य के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं
3 से 10 जून तक होगी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की परीक्षा
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, 'शैक्षणिक सत्र 2022 के लिए CET हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए 3 जून से 10 जून, तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 11 जून से 28 जून और कला विभाग के लिए 12 जून को आयोजित की जाएगी।' उन्होंने यह जानकारी भी दी कि परीक्षा का ब्रोशर, शेड्यूल और सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट www.mahacet.org पर उपलब्ध करा दिया गया है।
महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
उच्चतर माध्यमिक के सिलेबस के आधार पर पूछे जाएंगे प्रश्न
बता दें कि MHT-CET में महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के सिलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें कक्षा 11 के सिलेबस का 20 प्रतिशत और कक्षा 12 के सिलेबस का 80 प्रतिशत महत्व रहेगा। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 226 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा और इसके लिए एडमिट कार्ड भी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी कर दिए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
उम्मीदवार कक्षा 12 में उत्तीर्ण या पढ़ रहा होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपनी सक्रिय ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार को अंतिम रूप से जमा करने और भुगतान करने से पहले आवेदन को सत्यापित करना होगा। फोटोग्राफ और हस्ताक्षर आदि की अच्छी क्वालिटी की कॉपी अपलोड करें।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान 800 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार शुल्क में छूट दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है, उन उम्मीदवारों को 1 से 7 अप्रैल तक 500 रूपये विलंब शुल्क का भुगतान करके अपने ऑनलाइन आवेदन की पुष्टि करने की अनुमति दी जाएगी।
MHT-CET के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cetcell.mahacet.org पर जाएं। होम पेज पर MHT-CET 2022 आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण के लिए पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद मांगी गई जानकारी के साथ फॉर्म भरें और स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा कर दें।