दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जारी की मेरिट सूची
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आज (1 अगस्त) से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शूरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली सीट आवंटन मेरिट सूची जारी कर दी है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मेरिट सूची देख सकते हैं। छात्र आज शाम 5 बजे से 4 अगस्त की शाम 4:59 बजे तक आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकेंगे।
7,000 से अधिक छात्रों को मिली पहली प्राथमिकता
दिल्ली विश्वविद्यालय में 68 कॉलेज हैं, इसमें 78 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 71,000 सीटें हैं जबकि 13,500 सीटों के साथ 77 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं। इस साल स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 3,04,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 2,00,551 ने अपनी प्राथमिकता भरी है। इस चरण में कुल 7,042 उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता मिली है। लगभग 22,000 उम्मीदवारों को उनकी पहली पांच प्राथमिकताओं में से एक सीट मिली है।
6 अगस्त तक करना होगा शुल्क भुगतान
DU के कॉलेज 5 अगस्त तक मेरिट लिस्ट के हिसाब से प्रवेश देंगे और सत्यापन की प्रक्रिया करेंगे। पहली सूची में जिन छात्रों का नाम है उन्हें 6 अगस्त शाम 4:59 बजे तक शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद खाली सीटों के लिए सूची 7 अगस्त को जारी की जाएगी। DU में दाखिले के लिए सीट आवंटन की सूची सार्वजनिक रूप से जारी नहीं की जाएगी। केवल पंजीकृत छात्र ही लॉग इन करके सूची देख सकेंगे।
ऐसे देखें मेरिट सूची
मेरिट सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां डैशबोर्ड पर जाएं। महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद लॉग इन करें। इसके बाद सीट आवंटन की सूची देखें। DU के कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को CUET UG स्कोर कार्ड, कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट जमा करनी होगी। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी में से कोई 1 पहचान पत्र जमा करना होगा।
सबसे ज्यादा इस कॉलेज को मिले आवेदन
इस बार 1,61,533 उम्मीदवारों ने अपनी प्राथमिकता के रूप में किरोड़ीमल कॉलेज को चुना। इसके बाद 1,58,548 आवेदनों के साथ हिंदू कॉलेज दूसरे स्थान पर है। 1,57,162 उम्मीदवारों ने हंसराज कॉलेज और 1,56,068 उम्मीदवारों ने रामजस कॉलेज को अपनी प्राथमिकता चुना है।
16 अगस्त से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र
DU के अकादमिक कैलेंडर के अनुसार, स्नातक कार्यक्रमों के लिए नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। सेमेस्टर 1,3,5 और 7 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 12 दिसंबर तक होंगी और थ्योरी परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होंगी। सेमेस्टर 2,4,6 और 8 के लिए कक्षाएं 2 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी। 24 से 31 मार्च तक ब्रेक होगा। इसके बाद 29 अप्रैल से 8 मई तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं और 9 मई से थ्योरी परीक्षाएं होंगी।