पुलिस भर्ती 2019: इस राज्य में निकली SI, कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
पुलिस भर्ती 2019 का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है। मेघालय राज्य में पुलिस के विभिन्न पद जैसे सब इंस्पेकटर और कांस्टेबल आदि पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मेघालय पुलिस भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
मेघालय पुलिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2019 है। बता दें मेघालय पुलिस में कुल 1015 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें UB SI के 41, UB कांस्टेबल के 268, फायरमैन के 37, ड्राइवर फायरमैन के 25, MPRO ऑपरेटर कांस्टेबल के 21, AB/BN कांस्टेबल के 383, ड्राइवर कांस्टेबल के 19 आदि कई पद शामिल हैं। उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है आवेदन
इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 9वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 162 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए। मेघालय के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.megpolice.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Recruitment पर क्लिक करें। अब यहां इस भर्ती के लिए लिंक दी गई होगी। अब Online Application for various posts in Meghalaya Police Department पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आपको जिसके लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें। उसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।