L&T महिला प्रोफेशनल्स को दोबारा करियर शुरू करने का दे रही अवसर, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
ऐसी महिलाएं जिनकी नौकरी कोविड-19 महामारी में छूट गई थी या किसी अन्य कारण से उन्होंने अपने करियर में ब्रेक लिया था और एक बार फिर वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को शुरू करना चाहती हैं, उनके लिए अच्छी खबर है।
इंजिनियरिंग फर्म लार्सन एंड टुब्रो (L&T) महिला उम्मीदवारों के लिए नौकरी का खास मौका लेकर आई है।
कंपनी ने इसके लिए Renew प्रोग्राम की घोषणा की है।
बता दें कि L&T के दुनियाभर में 5,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
शुरूआत
कंपनी ने 'Renew' पहल की शुरूआत की
L&T ने कहा कि Renew एक ऐसी पहल है, जो कंपनी के विविधता और समान करियर के अवसरों में विश्वास को मजबूत करता है।
इस प्रोग्राम का उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिसके माध्यम से महिला प्रोफेशनल्स ब्रेक के बाद एक बार फिर से कॉरपोरेट जगत में वापस आ सकें।
बता दें, L&T एक मल्टी नेशनल कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी के चार मुख्य व्यापारिक क्षेत्र- टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन हैं।
योग्यता
कितनी योग्यता चाहिए और किन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी?
L&T ने बताया कि कोई भी महिला प्रोफेशनल जो अपने करियर में ब्रेक पर है, इसमें अप्लाई कर सकती है।
इसमें उम्मीदवारों का BE/BTech/MBA/LLB या CA, ICWA (अधिकतम दो प्रयास में सफल) होना आवश्यक है।
L&T ने बताया कि Renew प्रोग्राम के तहत कैंडीडेट्स को ऑडिट, फाइनेंस/अकाउंटिंग, इंजिनियरिंग-डिजाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, आईटी, मानव संसाधन, लीगल और CSR के क्षेत्र में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
चयन
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
L&T भर्ती के तहत चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपडेटेड रिज्यूम की एक कॉपी ईमेल करनी होगी।
इस प्रक्रिया के बाद रिज्यूम को संबंधित विभागों के साथ शेयर किया जाएगा। वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर एक टेलीफोनिक इंटरव्यू से गुजरना होगा।
इसके बाद चयनित उम्मीदवार, हायरिंग मैनेजर और विभाग प्रमुख के साथ पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप L&T द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
जानकारी
L&T के बारे में अहम जानकारियां
इंजीनियरिंग सेगमेंट से जुड़ी L&T का सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड एडजस्टेड प्रॉफिट 56% बढ़कर 1,723 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 12% की वृद्धि के साथ 34,773 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी ने बताया कि उसे ऑयल एंड गैस, मेट्रो, वॉटर सप्लाई और पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन खण्डों में ऑर्डर्स मिले हैं।
कंपनी के मुताबिक वैक्सीनेशन में तेजी आने के साथ ही कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होने से बिजनेस बेहतर हुआ है।