इन पांच तरीकों से छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कमा सकते हैं पैसे, जानें
छात्रों का जीवन काफी कठिन हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें बहुत सी चीजों को अकेले ही मैनेज करना पड़ता है। यहाँ तक कि अपने खर्चों को भी। इसके अलावा ज्यादातर छात्रों के पास पढ़ाई के लिए रुपये नहीं होते हैं, लेकिन उनके लिए पैसा कमाने के कई तरीके हैं। इस लेख में छात्रों के लिए पैसे कमाने के लिए कुछ अलग पांच तरीके बताए हैं।
पार्ट टाइम जॉब करके दे सकते हैं ट्यूशन
कॉलेज के छात्रों के पास पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक शिक्षण। वे ट्यूटर बन सकते हैं। वे स्कूल के छात्रों और अन्य छोटे छात्रों को उन विषयों/भाषाओं में घर पर ट्यूशन दे सकते हैं, जिनमें वे अच्छे हैं। वे ई-लर्निंग प्लेटफार्मों के साथ ऑनलाइन शिक्षण नौकरियां भी कर सकते हैं या ऐसे पाठ्यक्रम बना सकते हैं जिन्हें शैक्षिक वेबसाइटों/ऐप पर लॉन्च किया जा सकता है। कई भाषाओं को जानने वाले ट्रांसलेटर का कार्य कर सकते हैं।
अपने शौक को पैसे कमाने के अवसरों में बदलें
छात्र अपने शौक को पैसे कमाने के अवसरों में परिवर्तित करके भी पैसा कमा सकते हैं। वे फ्रीलांस फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया जॉब्स, कंटेंट क्रिएशन, वेबसाइट बिल्डिंग एंड डिजाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट, ब्लॉगिंग आदि का विकल्प चुन सकते हैं।
इन मोबाइल ऐप की लें मदद
इसके अलावा आज कई मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं, जिनके उपयोग से छात्र कुछ छोटे खर्चों को कवर करने के लिए पैसा कमा सकते हैं। उदाहरण के लिेए, वे स्क्वाड्रन ऐप, सवालों का जबाव देकर और लोको जैसी क्विज एप पर टास्क को पूरा करके Paytm कैश/PayUMoney/रिवार्ड्स कमा सकते हैं। आप पेड पार्ट-टाइम जॉब्स, वर्क-फ्रॉम-होम प्रॉजेक्ट्स या इंर्टनरशिप खोजने के लिए लेमनोप या गिग इंडिया जैसे ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेच सकते हैं अपने नोट्स
छात्र अपने पुराने या काम न आने वाले नोट्स को बेच सकते हैं। वे अपने नोट्स को ऑफलाइन भी बेच सकते हैं। छात्र नोट्सगेन (NotesGen) की जांच कर सकते हैं, जो अपने हाथ से लिखे नोट्स अपलोड करके पैसा बनाने के लिए ऑनलाइन मंच है।
कर सकते हैं सर्वे
कॉलेज के छात्र विभिन्न सर्वे में भाग लेकर तुरंत कुछ रुपये भी बना सकते हैं। वे नकद कमाने के लिए ऑनलाइन सर्वे भी पूरा कर सकते हैं या ऐसे प्वाइंट्स एकत्र कर सकते हैं, जिन्हें डिजिटल वॉलेट में स्थानांतरित किया जा सकता है या गिफ्ट वाउचर के लिए रिडीम किया जा सकता हो। कुछ ऐसी वेबसाइटें जिन पर कोई भी भारत में ऑनलाइन सर्वेक्षण कर सकता है, उनमें वैल्यूड ओपिनियन, ओपिनियन वर्ल्ड और द पैनल स्टेशन शामिल हैं।