मार्केटिंग में ऐसे बनाएं एक अच्छा करियर, जानें किन स्किल्स का होना है जरुरी
जब आप स्कूली पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, तो आप अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं। 12वीं पास करने के बाद करियर के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिसमें आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक मार्केटिंग भी है। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में मार्केटिंग में करियर कैसे बनाएं, ये बताएंगे। आइए जानें।
क्या है मार्केटिंग
मार्केटिंग में करियर बनाने के बाद आप कई विभिन्न पदों पर काम कर सकते हैं। मार्केटिंग की इन नौकरियों में इंटरनेट मार्केटिंग पोजीशन से लेकर पारंपरिक ट्रेडों जैसे टेलीविज़न, रेडियो या बिलबोर्ड मार्किंग शामिल हैं। कंपनी में आपकी पोस्ट आपकी स्किल और प्रोफेशन के आधार पर होगी। पोस्ट और स्किल के आधार पर आप मार्केटिंग में एक अच्छा करियर बना सकतेे हैं। मार्केटिंग ग्राहकों के साथ संबंध बनाने और संतुष्ट करने की एक प्रोफेशनल प्रक्रिया है।
इन पदों पर करेंगे काम
जैसे कि हमने आपको बताया है कि मार्केटिंग काफी बड़ा क्षेत्र है। इसमें आप कई पदों पर काम कर सकते हैं। मार्केटिंग में आप मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, SEO स्पेशलिस्ट, वेब कंटेंट राइटर, वेब प्रोड्यूशर, प्रोडक्ट मैनेजर, मार्केटिंग एनालिस्ट, एडवरटाइजिंग कोऑर्डिनेटर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर, ईकामर्स मैनेजर, ब्रांड मैनेजर और PR मैनेजर आदि पदों पर काम करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें
अधिकांश मार्केटिंग करियर के लिए स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस स्ट्रीम में या कौन सी डिग्री प्राप्त है। मार्केटिंग प्रोफेशन रूप से बिजनेस स्ट्डीज का हिस्सा है। आप BBA, BBM आदि कर सकते हैं। अगर आप स्नातक करने के बाद मास्टर भी करना चाहते हैं, तो आप मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मार्केटिंग में PG डिप्लोमा (PGDM) कर सकते हैं।
इन स्किल को करें विकसित
मार्केटिंग में एक अच्छी वेतन वाली नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको अपनी स्किल पर ध्यान देना होगा। आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल, एनालिटिकल थिंकिंग स्किल, क्रिएटिव स्किल, टेक्नॉलॉजी स्किल, नेगोशिएशन स्किल और अन्य स्पेसिफिक स्किल विकसित करनी चाहिए। मार्केटिंग में आपको अलग-अलग लोगों से बात करनी होती है और उन्हें अपनी बात समझानी होती है। इसलिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल का अच्छा होना बहुत जरुरी है। बिना स्किल के आप एक अच्छा करियर नहीं बना सकते हैं।