
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे: जैक क्रॉली ने टेस्ट में लगाया अपना 5वां शतक, पूरे किए 3,000 रन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे चार-दिवसीय टेस्ट में शतक लगाया है।
यह उनके टेस्ट करियर का 5वां और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला शतक रहा।
इस बीच उन्होंने बेन डकेट के साथ मिलकर 231 रन की साझेदारी भी की। बता दें कि डकेट ने 140 रन बनाए थे।
आइए क्रॉली की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही क्रॉली की पारी
ट्रेंट ब्रिज में क्रॉली ने टिककर बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया।
उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले दिन के तीसरे सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
अपने इस शतक को पूरे करने के लिए उन्होंने 145 गेंदों का सहारा लिया।
आंकड़े
क्रॉली ने पूरे किए अपने 3,000 टेस्ट रन
क्रॉली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2019 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 54 टेस्ट की 98 पारियों में लगभग 31 की औसत से 3,000 रन पूरे किए हैं।
टेस्ट करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 267 रन रहा है। वह 5 शतक के अलावा 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया है।
डकेट
डकेट ने भी खेली शतकीय पारी
ट्रेंट ब्रिज में बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही परिस्थितियों में डकेट ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ एक छोर से डटकर रन बनाए और 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद भी उन्होंने निरंतर रन बनाए और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 134 गेंदों पर 140 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 20 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।