ये हैं IIT JEE की तैयारी के लिए देश के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट
साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) से 12वीं करने के बाद छात्रों के बीच इंजीनियरिंग काफी लोकप्रिय पाठ्यक्रम है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए काफी लोकप्रिय है। इसमें प्रवेश के लिए छात्रों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) देना होता है। IIT JEE परीक्षा को पास करना आसान बात नहीं हैं, इसके लिए सही तैयारी का होना जरुरी है। इसलिए हमने आज यहां IIT JEE परीक्षा के लिए देश के कुछ टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट बताएं हैं। आइए जानें।
Aakash सबसे अधिक लोकप्रिय इंस्टीट्यूट्स में से एक
Aakash इंस्टीट्यूट छात्रों के बाच इंजीनियरिंग की कोचिंग क्लास के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय संस्थानों में से एक है। Aakash इंस्टीट्यूट छात्रों के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अपने सपनों को साकार करने में उनकी मदद करता है। 1988 में स्थापना के बाद से आकाश इंस्टीट्यूट कोचिंग और मार्गदर्शन के क्षेत्र में एक टॉप संस्थान बनकर उभरा है। इससे 2019 में JEE MAIN में 7879 छात्रों, JEE एडवांस में 1633 और BITSAT 2019 में 417 छात्रों का चयन हुआ है।
Allen भी है काफी लोकप्रिय
ALLEN कोचिंग की शुरुआत 18 अप्रैल, 1988 को श्री राजेश माहेश्वरी ने 8 छात्रों के साथ की थी। ALLEN कोचिंग संस्थान IIT JEE के साथ-साथ NEET UG के लिए कोचिंग प्रदान करती है। इसके क्लास रुम कार्यक्रम के छात्रों ने JEE एडवांस में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक भी हासिल की है। कोटा, राजस्थान में पहली ब्रांच खुलने के बाद। अब इसकी चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, सूरत, रांची, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर कई ब्रांच हैं।
FIITJEE से करें कोचिंग
1992 में स्थापित FIITJEE को IIT-JEE के उम्मीदवारों के लिए एक उपयोगी मंच के रूप में शुरू किया गया था। केवल कोचिंग पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय ये छात्रों के IQ को बढ़ाने पर भी ध्यान देती है। जो कि इस कोचिंग संस्थान के अच्छे रिजल्ट का सबसे बड़ा कारण है। यह पिछले कई वर्षों से देश के टॉप JEE कोचिंग में से एक है। FIITJEE के संस्थापक-अध्यक्ष श्री डी.के. गोयल IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।
Resonance का नाम भी है लोकप्रिय संस्थान में
यह 11 अप्रैल, 2001 को Resonance अच्छा रिजल्ट देकर लाखों छात्रों के लिए उपयोगी साबित हुई है। इसमें 28% शिक्षक टॉप मेडिकल कॉलेजों के IITian/NIITians या डॉक्टर हैं। IIT-JEE प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लॉंग टर्म और शॉर्ट टर्म के कोचिंग पाठ्यक्रम और डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है। साल 2019 में इसके 5162 छात्रों का चयम JEE एडवांस में हुआ है। इससे कोचिंग करके छात्र JEE में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
Vibrant Academy भी है अच्छी कोचिंग संस्थान
Vibrant Academy की शुरुआत वर्ष 2010 में उन छात्रों के लिए की गई थी, जो IIT में जाने के इच्छुक हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए कोटा के विभिन्न टॉप संस्थानों के 7 HoD द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी। संस्थान में छात्रों को पढ़ाने के लिए एक मैथडोलॉजी है, जो उन्हें कॉन्सेप्ट को आसानी से समझने और कठिन सवालों को हल करने में मदद करती है।