2020 में होने वाली इन राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में हो शामिल
12वीं साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) वाले छात्रों के बीच इंजीनियरिंग काफी लोकप्रिय करियर विकल्प है। इंजीनियरिंग के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। वहीं कई राज्य स्तर की भी परीक्षाएं हैं, जिनके माध्यम से राज्य के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। आज के इस लेख में हम उम्मीदवारों को राज्य स्तर की इंजीनियरिंग परीक्षाओं के बारे में बताने वाले हैं।
मई में होगा UPSEE 2020 का आयोजन
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसs UPTU नाम से भी जाना जाता है। इसके माध्यम से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। साल 2020 में इसका आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए जनवरी, 2020 के अंतिम सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। परीक्षा का आयोजन पेपर-पेन मोड में किया जाता है।
MHT CET 2020 के लिए चल रही है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) का आयोजन DTE (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) महाराष्ट्र द्वारा राज्य के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों (BE/BTech) और फार्मेसी कार्यक्रमों (BPharma/PharmaD) में प्रवेश के लिए किया जाता है। MHT CET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2020 है। परीक्षा का आयोजन 13-23 अप्रैल, 2020 के बीच किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।
फरवरी में होगी WBJEE परीक्षा
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) द्वारा राज्य के कॉलेजों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, वास्तुकला और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) का आयोजन किया जाता है। WBJEE 2020 परीक्षा 02 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अक्टूबर-नवंबर, 2019 के बीच आवेदन प्रक्रिया चली थी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा में MCQ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
दे सकते हैं ये कई अन्य परीक्षाएं
असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग (Assam CEE 2020) से उम्मीदवार स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। इसका आयोजन अप्रैल, 2020 में किया जाएगा। इसी तरह गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) का आयोजन 31 मार्च, 2020 को, गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GCET) का आयोजन 05-06 मई, 2020 को, कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) का आयोजन 22-23 अप्रैल, 2020 को और ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE 2020) का आयोजन मई, 2020 में किया जाएगा।