
SSC JE 2020: प्रत्येक सेक्शन के अनुसार ऐसे करें तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियरिंग (JE) परीक्षा के लिए एक बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इस परीक्षा का आयोजन जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है।
ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए आपको एक सही स्ट्रेटजी और अच्छी तैयारी करनी होगी। साथ ही आपको अपनी तैयारी का विशलेषण करना होगा।
आइए इस लेख से तैयारी के लिए कुछ टिप्स जानें।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
पेपर-1 में आपको तीन सेक्शन रीज़निंग एबिलिटी, सामान्य जागरूकता और इंजीनियरिंग अनुशासन (मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या सिविल) शामिल हैं।
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग सेक्शन में 50 नंबर के 50 प्रश्न आते हैं, जिसमें 50 अंक हैं। इसमें वर्बल और नॉन वर्बल दोनों प्रकार के प्रश्न आते हैं।
जनरल अवेयरनेस में भी 50 नंबर के 50 प्रश्न आते हैं। वहीं सामान्य इंजीनियरिंग में 100 नंबर के 100 प्रश्न आते हैं।
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
ऐसे करें पहले सेक्शन की तैयारी
इस सेक्शन में प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को लॉजिकल और रिलेशन रूप से सोचने की आवश्यकता है। इसलिए इसमें अच्छा करने के लिए बहुत अभ्यास की जरुरत होती है।
स्थिति-आधारित प्रश्नों के लिए कथनों को विभाजित करके सावधानीपूर्वक विश्लेषण करें।
किसी विशेष प्रश्न के लिए दी गई जानकारी के अलावा किसी अन्य जानकारी का उपयोग करने से बचने की कोशिश करें।
हल करने से पहले सभी निर्देशों के बारे में पूरी तरह से पढ़ लें।
जनरल अवेयरनेस
जनरल अवेयरनेस के लिए इन बातों का रखें ध्यान
सभी नवीनतम मामलों की जानकारी रखने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइटों का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप न्यूज पेपर पढ़ सकते हैं।
साइंस से संबंधित सेक्शन के लिए निर्धारित किताबों या स्कूल स्तर की किताबें पढ़ें।
पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों से SSC जनरल अवेयरनेस क्विज सेक्शन को हल करें और अपनी तैयारी के स्तर का विश्लेषण करें।
उम्मीदवारों को भारतीय इतिहास, राजनीति, भूगोल और अर्थव्यवस्था पर अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाना होगा।
सामान्य इंजीनियरिंग
सामान्य इंजीनियरिंग के लिए ऐसे करें तैयारी
उम्मीदवारों को अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए सिद्धांत और कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनानी होगी।
पढ़ हुए विषयों का पूरी तरह से रिवीजन करें। एक बार रिवीजन हो जाने के बाद आप एक नए विषय को शुरू कर सकते हैं।
इस सेक्शन में अच्छा करने के लिए आपको सभी सूत्रों, कुछ शॉर्टकट और ट्रिक्स का अभ्यास करना होगा। इससे आपको परीक्षा के दौरान समय बचाने में मदद मिलेगी।
पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करें।