12वीं के बाद एयर होस्टेस के तौर पर ऐसे बनाएं करियर, कमाएं लाखों रुपये
क्या है खबर?
आज के समय में सभी कुछ अलग और अच्छा करने का सपना देखते हैं। वहीं छात्रों में एक अच्छे क्षेत्र में करियर बनाने का जुनून होता है।
अगर आप भी कुछ अलग करने के बार में सोचते हैं तो आप विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। वहीं घूमने और दूसरों के लिए कुछ करने की इच्छा रखने वालों के लिए एयर होस्टेस एक करियर विकल्प के तौर पर बहुत अच्छा है।
आइए जानें कैसे बनें एयर होस्टेस।
योग्यता
होनी चाहिए ये योग्यता
एक एयर होस्टेस या फ़्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए कोई अलग और कठिन योग्यता नहीं है।
कोई भी 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद एयर होस्टेस या फ़्लाइट अटेंडेंट बन सकता है।
ये प्रोफेशन लड़कियां के बीच काफी लोकप्रिय है। एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी लंबाई 157.5 सेमी होनी चाहिए। शादीशुदा लड़कियां इसके लिए योग्य नहीं है।
इसके साथ ही आपकी पर्सनेलिटी अच्छी होनी चाहिए और आप स्वस्थ होने चाहिए।
कोर्स
कर सकते हैं ये कोर्स
एयर होस्टेस या फ़्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए आप 12वीं के बाद डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
आप छह माह से लेकर 12 महीने तक के सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। आप एयर होस्टेस मैनेजमेंट, एयर होस्टेस ट्रेनिंग, एयरलाइंस हॉस्पिटैलिटी, केबिन क्रू/फ्लाइट अटेंडेंट आदि में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
एयर होस्टेस ट्रेनिंग में डिप्लोमा, विमानन और आतिथ्य मैनेजमेंट में डिप्लोमा, केबिन क्रू/फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग में डिप्लोमा, एयरपोर्ट मैनेजमेंट और कस्टमर केयर में डिप्लोमा कर सकते हैं।
जानकारी
यहां से कर सकते हैं कोर्स
एयर होस्टेस में करियर बनाने के लिए आप फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, लाइववेल अकादमी, आप्टिमा एयर होस्टेस अकादमी आदि से डिप्लोमा या कोई डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसमें आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
स्कोप
क्या है स्कोप?
इस करियर में आपके पास डिग्री के साथ-साथ कई स्किल्स का होना जरुरी है। इसमें काफी अच्छा स्कोप है, जो समय के साथ-साथ बढ़ता जाएगा।
समय के साथ-साथ एयरलाइंस बढ़ेंगी और उसमें काम करने के लिए लोगों की भी जरुरत होगी।
वहीं एयर होस्टेस के रूप में लगभग 10 सालों तक काम करने के बाद आपको ग्राउंड होस्टेस, चेक होस्टेस या अन्य एयरलाइन से संबंधित नौकरियां करने का मौका भी मिलेगा।
जानकारी
मिलती है अच्छी सैलरी
अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस घरेलू एयरलाइंस की तुलना में अच्छी सैलरी देती हैं। घरेलू एयरलाइंस में शुरूआत में 25,000-40,000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलती है। अनुभव होने पर आप 75,000 रुपये प्रति माह तक कमा सकते हैं। प्राइवेट एयरलाइंस में लाखों रुपये सैलरी मिलती है।