Page Loader
स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती, जल्द करें आवेदन

स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती, जल्द करें आवेदन

Apr 20, 2020
01:54 pm

क्या है खबर?

विभिन्न विभागों में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए हम एक ऐसा लेख लेकर आए हैं, जिसमें कई विभागों में चल रही भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। जी हां, ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI), भिवंडी निजामपुर सिटी नगर पालिका निगम (BNCMC) महाराष्ट्र, राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तेलंगाना राज्य के उच्च न्यायालय में विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है। इच्छुर और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में आवेदन करना होगा। आइए जानें विवरण।

#1

BPPI में इन पदों पर हों भर्ती

ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI) ने जूनियर डिपार्टमेंट ऑफिसर/मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है। इस पदों के लिए BBA, BSc, BPharma, BCA और BSc (कंप्यूटर साइंस) करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने पात्र हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी के यहां क्लिक करें

#2

स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन

भिवंडी निजामपुर सिटी नगर पालिका निगम (BNCMC) महाराष्ट्र ने स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वाय के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए वॉकइन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 20 से 24 अप्रैल, 2020 तक किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM और नर्सिंग में BSc और 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

#3

LDC सहित अन्य पदों के लिए करें आवेदन

राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ ने LDC, सिस्टम एनालिस्ट, निजी सचिव, परीक्षा नियंत्रक, सिस्टम विश्लेषक और नर्सिंग अधिकारी आदि के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम 02 मई, 2020 है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। 18-30 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

#4

सिविल जज के पदों पर चल रही भर्ती

TS हाई कोर्ट ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुका है और आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मई, 2020 कर दिया गया है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक करने वाले आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 23-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें