
JEE Main April 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छा मौका है। नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने अप्रैल में आयोजित होने वाली JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। NTA ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन का आयोजन साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में करता है। भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे IITs, NITs आदि में प्रवेश के लिए JEE का आयोजन होता है। आइए जानें कैसे करें आवेदन।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
JEE मेन अप्रैल 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च, 2020 है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2020 है। वहीं परीक्षा का आयोजन 05, 07, 09 और 11 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 तक जारी कर दिया जाएगा।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
पेपर-1 या पेपर-2 के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग को 650 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचुत जनजाति/महिला उम्मीदवारों को 325 रुपये फीस देनी होगी। दोनों पेपर के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग को 1,300 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचुत जनजाति/महिला को 650 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल
बता दें कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होती है। पेपर 1 BTech में प्रवेश के लिए और पेपर-2 BArch/BPlanning में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। पेपर-1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पेपर-2 BArch में गणित से 25 प्रश्न, एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 और ड्राइंग के दो प्रश्न होंगे। BPlanning गणित से 25 प्रश्न, एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 और प्लेनिंग आधारित 25 प्रश्न होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। आपको आवेदन करने से पहले अपनी मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके आवेदन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
JEE Main April 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें।