लॉ के छात्रों को मिलती हैं ये बेहतरीन स्कॉलरशिप, जानें विवरण
लॉ देश में छात्रों के बीच सबसे अधिक मांग वाले करियर विकल्पों में से एक है। हर साल कई छात्र लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं। समय के साथ-साथ शिक्षा अधिक महंगी होती जा रही है, जिस कारण कई छात्र लॉ की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। हालाँकि, ऐसी कई स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जो छात्रों को फाइनेंशियल मदद करती हैं। आज के इस लेख में हमने लॉ के छात्रों को मिलने वाली लोकप्रिय स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया है।
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को मिलती है ये स्कॉलरशिप
मानव संसाधन विकास मंत्रालय का उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की केंद्रीय क्षेत्र योजना प्रदान करता है। इसके तहत कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को सालाना 82,000 स्कॉलरशिप मिलती है। जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक आय आठ लाख प्रति वर्ष से कम है, वे इसके लिए योग्य हैं। स्नातक करने वाले उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को 20,000 रुपये प्रति वर्ष मिलते हैं।
अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को मिलती है ये स्कॉलरशिप
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय तकनीकी/प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को हर साल 60,000 मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, और पारसी जैसे अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र इसके लिए पात्र हैं। इसके साथ ही उनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये प्रति वर्ष और 500-1,000 रुपये प्रति महीना भरण-भत्ता (Maintenance Allowance) के लिए दिए जाएंगे।
आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए करें आवेदन
आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी लॉ के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। चुनिंदा संस्थानों के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसमें नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (बेंगलुरु), NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ (हैदराबाद), WB नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेज (कोलकाता), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जोधपुर) और गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शामिल हैं। लॉ पाठ्यक्रमों के लिए इस कार्यक्रम के तहत 1.8 लाख रुपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है।
क्विल फाउंडेशन भी देता है छात्रों को स्कॉलरशिप
दिल्ली स्थित रिसर्च और वकालत में संलग्न एक स्वायत्त संस्थान क्विल फाउंडेशन लॉ के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत LLB कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले शैक्षणिक रूप से मेधावी, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ये स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं में अंग्रेजी या अन्य किसी इलेक्टिव विषय में कम से कम 60 प्रतिशत स्कोर किया हो।
फुल फंडेड साइंस एंड लॉ स्कूल स्कॉलरशिप भी है काफी उपयोगी
दुनिया भर के टॉप-रेटेड संस्थानों से लॉ कोर्स करने के इच्छुक छात्रों को एफिडेविट इंस्टीट्यूट ऑफ ज्यूडिशियल प्रैक्टिस, फुल फंडेड साइंस एंड लॉ स्कूल स्कॉलरशिप प्रदान करता है। बता दें कि ये संगठन भारतीयों सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों को प्रायोजकों (Sponsors) करता है। इसके तहत छात्र बिना कोई फीस दिए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 1,000 से नीचे रैंक वाले टॉप साइंस या लॉ स्कूलों में अध्ययन कर सकते हैं।